
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी में स्थित लिट्रा वैली स्कूल में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अंतर विद्यालय अंग्रेजी एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “महात्मा गांधी का जीवन 1930 के बाद”। उक्त प्रतियोगिता पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स तथा बिहार में सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों द्वारा पूरे वर्ष चलने वाली गांधी अध्यर्धशतवर्षीय समारोह के एक अंश के रूप में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में लिट्रा वैली के अलावे राजधानी में स्थित ओपन माइंड, ट्रिनिटी ग्लोबल, बाल्डविन एकेडमी समेत अन्य दस विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आरंभ में लिट्रा वैली के प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम की प्रेक्षक ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या प्रिय परमेश्वरण, निर्णायक निशि सिंह तथा हसूली घोष दस्तीदार का अभिनंदन किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के मूल्यों को आत्मसात करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को बापू की तरह संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रो के उक्ति को सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध थे। कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल बापूमय रहा। अंत मे ‘हमें दे दी आजादी बिना खड्ग बिना ढाल’ ने समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक ने अपना अंतिम फैसला सुनाया एवं परिणाम घोषित किया। प्रतियोगिता के अनुसार लिट्रा वैली के 12वीं कक्षा के छात्र नीलांजन चटर्जी प्रथम, ओपन माइंडस ए बिरला स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा शिवांगी झा द्वितीय एवं शेम्फोर्ड फ्यूरिस्टिक स्कूल की कक्षा 9 की जुबेरिया तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ बापू को श्रद्धांजलि दी गई।