
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि बिहार तेजी से खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। राज्य के हर इलाके में विकास की बयार बह रही है। बिजली, सङक, स्वास्थ्य, आवास, पानी आदि की व्यवस्था कर अब शहरों की भांति ग्रामीण इलाकों को भी स्मार्ट बनाने की कवायद तेजी से जारी है। ताकि विकास की परिपाटी को गति प्रदान की जा सके। उक्त बातें बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहीं। वे सर्वोत्तम ग्राम पंचायत हरपुर बोचहा में मुखिया प्रेमशंकर सिंह के भतीजा पत्रकार विपुल कुमार सिंह के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार आज प्रगति की राह पर अग्रसर है। विस अध्यक्ष ने कहा कि सरायरंजन विधानसभा को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य हो रहे हैं। मौके पर प्रांतीय जदयू नेता धीरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया प्रेमशंकर सिंह, विभूति कुमार सिंह, प्रो.सुशील कुमार सिंह, पत्रकार पदमाकर सिंह लाला, विपुल कुमार सिंह, विजेन्द्र चौहान, जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, समाजसेवी हरिश्चंद्र पोद्दार, सुनील कुमार बमबम, सज्जन झा, रंजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार यादव, अखिलेश मल्लिक, दिनेश राय, सुनील कुवंर, शशिनारायण सिंह, गिरिजानंद सिंह, विनीत कुमार सिंह, अनिष सिंह, ऋतिक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पहले विस अध्यक्ष ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया । इस दरमयान लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।