बिहार ब्रेकिंग

फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 की विजेता बिहार की बेटी श्रेया शंकर शुक्रवार को पटना पहुंची।
पटना एयरपोर्ट पर श्रेया शंकर का भव्य स्वागत बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग एवं मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन आनन्द माधव एवं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने किया। श्रेया मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 उपाधि जीतने के बाद पहली बार पापा अमरेश शंकर से मुलाकात करने के लिए बिहार आई हैं। श्रेया के साथ उसकी मां अभिलाषा शंकर एवं छोटी बहन अलीना शंकर भी थी।
हवाई अड्डे पर श्रेया के स्वागत के दौरान लोगों ने ‘एक बिहारी सब पर भारी’, ‘थ्री चियर्स फ़ॉर श्रेया, थ्री चियर्स फ़ॉर बिहार की बेटी’ का नारा लगाया, वहीं श्रेया के साथ लोगों ने तस्वीरें भी खिंचाई। भव्य स्वागत से अभिभूत हो श्रेया ने कहा कि मुझे बिहार की बेटी होने पर गर्व है और मैं यहां लोगों का प्यार देख कर काफी खुश हूं।


