
बिहार ब्रेकिंग

शनिवार को राजपुर विधानसभा के डेवी डिहर प्राथमिक विद्यालय के समीप सुनसान इलाके में दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें एक नागपुर पंचायत के गजल धरा में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कृष्ण कुमार पाठक और दूसरे नागपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक कार्यरत सुशील पाठक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्रीअश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर एसपी से तुरंत बात की और बक्सर में बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं को देखकर एसपी को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात करेंगे ताकि इस तरह की घटनाएं आगे घटित ना हो।