
बिहार ब्रेकिंग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल पर चल रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है। ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार ने डॉक्टरों की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि डॉक्टर चाहें तो राज्यपाल या मुख्य सचिव से बात कर सकते हैं। बता दें पश्चिम बंगाल में जारी डॉक्टरों और सरकार के गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। ममता बनर्जी ने कहा कि डॉक्टरों के साथ मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हजारों मरीज डॉक्टरों की हड़ताल से प्रभावित हुए हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा है कि अस्पतालों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक मरीज के मौत के बाद परिजनों ने दो डॉक्टरों पर कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद मंगलवार से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं।