
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

जहाँ एक तरफ पूरे देश मे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाया जा रहा है वहीं धरातल पर आज भी परिदृश्य इसके ठीक विपरीत नजर आता है। हम बात कर रहे हैं मोकामा थाना क्षेत्र की जहाँ वार्ड पार्षद के बेटे की छेड़खानी से तंग आकर 3 लड़कियोंं ने पढ़ाई करना ही छोड़ दिया है। बताया गया है कि वार्ड नंबर 28 के पार्षद किरण देवी के बेटे सौरव कुमार पर 3 लड़कियों ने आरोप लगाया कि वार्ड पार्षद के बेटे और उसके दोस्तों की छेड़खानी से तंग आकर एवं भय से स्कूल जाना छोड़ दी है। चूँकि मामला 3 महीना पुराना है, और लड़कियाँ गरीब तथा पिछड़े तबके से होने के कारण कई बार वार्ड पार्षद और उसके पति से शिकायत कर थक गई और जब मुखिया ने बेटे और उसके साथियों को समझाने के बजाए लड़कियों को ही गलत ठहराना शुरू कर दिया तब लड़की के परिजनों ने मोकामा थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष राजनंदन ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस को मुखिया के घर समझाने भेजा तो मुखिया ने राजनीतिक पहुँच का धौंस पुलिस को दिखाते हुए लड़की को ही गलत ठहरा दिया। जब हमारे संवादाता ने थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है और पोस्को एक्ट के तहत दोषियों पर करवाई की जाएगी। साथ ही थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि लड़कियों को पढ़ने जाने में कोई परेशानी नही होगी।