
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

चुनाव के बाद छुट्टी से वापस लौटीं पटना पुलिस की लेडी सिंघम आईपीएस लीपी सिंह एक चार्ज संभालते ही एक बार फिर एक्शन मोड में दिख रही हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा रेत और खनन माफियाओं के खिलाफ सघन छापामारी की गई। एएसपी द्वारा एक साथ कई ठिकानों पर छापामारी की गई है जिसमे सुदूर टाल इलाके के भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकजलाल गांव में मुहाने नदी में अवैध मिट्टी और बालू खनन की शिकायत मिलने पर एएसपी द्वारा छापामारी की गई। नदी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर रेत माफियाओं द्वारा बालू और मिट्टी की अवैध कटाई की जा रही थी। एएसपी ने मौके से एक जेसीबी को जब्त किया है। खनन कार्य में लगे लोग वहां से भाग निकले। भदौर के बाद एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढिबर दरियापुर में भी छापेमारी की गई। एनटीपीसी थाना क्षेत्र में एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। खनन कार्य में लिप्त धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि लीपी सिंह छुट्टी पर रहने के दौरान अपराधियों, खनन माफियाओं और अवैध कारोबारियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया था। जिससे आम जनता की परेशानियां बढ़ने लगी थी। लेकिन एएसपी लीपी सिंह के लौट आने से आम जनता में जहाँ खुशी है वहीं अवांछित तत्वों की साँसें एक बार फिर तेज होने लगी है।