
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

एएसपी लीपी सिंह ने चार्ज लेते ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से फिर दिन रात काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कल दिन भर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के बाद रात को खुद पेट्रोलिंग के लिये बख्तियारपुर पटना फोरलेन पर निकल पड़ी। एएसपी ने बताया कि पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर हुड़दंग करते 11 मनचलों को हिरासत में लिया गया है।पांच बाइक पर सवार 11 मनचले फोरलेन पर हुड़दंग कर रहे थे। पटना शहर के लड़के बर्थडे पार्टी के नाम पर घर से निकले थे। एएसपी ने सभी लड़कों को बख्तियारपुर थाना के हवाले कर दिया है साथ ही सभी के अभिभावकों को बख्तियारपुर थाना बुलवाया गया है।
लहरिया कट बाइकिंग और तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए सभी हाईवे पर हुड़दंग मचा रहे थे। किसी के पास गाड़ियों के पर्याप्त कागजात नहीं थे। बख्तियारपुर थाना को सभी लड़कों के अभिभावकों को बुलवाने तथा गाड़ियों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि इनदिनों बख्तियारपुर पटना फोरलेन लहरिया कट बाइकर्स के लिये सेफ जोन बना हुआ है जहाँ ये पटनाइट्स आकर हुड़दंग मचाकर अपनी और औरों की जान तो जोखिम में डालते ही हैं साथ ही आपराधिक गतिविधियों में भी हाईवे पर वृद्धि दर्ज की गई है, इसी के मद्देनजर एएसपी ने कार्रवाई की है।