बिहार ब्रेकिंग

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नए मंत्री के तौर पर जदयू नेता नीरज कुमार ने सोमवार को पदभार संभाला। पदभार संभालने के बाद नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया और सूचना मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे ऊपर भरोसा किया और अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मेरी कोशिश होगी कि मैं मुख्यमंत्री के विश्वास पर खरा उतर सकूं। बिहार एवं बिहार के गरीब गुरबों के विकास के लिए मैं और हमारी सरकार पहले से दृढ निश्चय कर चुके हैं, इसमें हम अपने कदम पीछे नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी विकास किया है और आगे भी विकास की प्रक्रिया जारी रहेगी। हम बिहार की जनता के भी आभारी हैं कि उन्होंने हमें काम करने का मौका दिया है और उम्मीद करता हूं कि बिहार की जनता आगे भी हम पर विश्वास करेगी और हम इसी तरह से विकास के कार्यों में लगे रहेंगे। वहीं नीरज कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।


