
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में पुलिस ने किसी घटना को अंजाम देने जा रहे कार सवार पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल 12 कारतूस एक कार जप्त किया है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि वीरपुर इलाके में अपहरण हत्या के बाद जांच के दौरान तेघरा थाना पुलिस ने बभनगामा गांव से कार सवार पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं हालांकि गिरफ्तार अपराधियों में से किसी का आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जाने के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।