
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

काजी रसलपुर पंचायत के फतेहपुर गाँव में स्व लक्ष्मी नारायण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान सह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन साहित्यकार शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, शिक्षाविद सच्चिदानंद सिंह, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता शशिभूषण भारद्वाज और अवकाशप्राप्त शिक्षक देवनीति सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद सच्चिदानंद सिंह ने की और संचालन पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ ने किया।
इस अवसर पर खेले गये कबड्डी मैच में रघुनंदनपुर कई टीम ने दुलारपुर को पराजित कर विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया। मौके पर मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में तेयाय थाना प्रभारी मनीष आनंद, भाजपा नेत्री सुनीता देवी, ऋषि पान, उदयशंकर सिंह, रणजीत कु कुन्दन, सत्यजीत सोनू, किशन भारद्वाज, रविरंजन शिक्षक शशांक सोनू आदि ने अपने विचार रखे।