
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है। अंतिम चरण का मतदान बिहार के कुल आठ लोकसभा सीटो पर हुआ जिसमें औसत वोटिंग हुई। हालांकि सुबह के समय लोगों में मतदान का उत्साह देखा गया और लोग सपरिवार घर से बाहर निकल मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।
हालांकि सुबह के समय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पटना साहिब के सांसद सह महगठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, राजद नेता तेजप्रताप यादव समेत कई दिग्गज मतदान केंद्र पहुंचे तो आम आदमी भी पीछे नहीं दिखे। शुरुआती कुछ समय तक तो लोग ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ की तर्ज पर वोटिंग किये लेकिन फिर जैसे जैसे धुप परवान चढ़ता गया लोग घरों में दुबकने लगे।
अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग की मानें तो नालंदा में 54.40 फीसदी, पटना साहिब में 43.54 फीसदी, पाटलिपुत्र में 57.26 फीसदी, आरा में 52.60 फीसदी, बक्सर में 55.60 फीसदी, सासाराम में 57.74 फीसदी, काराकाट में 55 फीसदी और जहानाबाद में 54 फीसदी मतदान किया गया।