बिहार ब्रेकिंग

महागठबंधन का एक सूत्रीय ध्येय गरीबों का शोषण करना: ददन पहलवान। लोगों से अपील की कि वे देश व प्रदेश में विकास की गति के लिए एनडीए उम्मीदवार को विजयी बनाएं
डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने कहा कि महागठबंधन राजद के उम्मीदवार ने हमेशा गरीबों का शोषण करने काम किया है। इनके तानाशाही व घमंडी प्रवृत्ति से बक्सर संसदीय क्षेत्र की जनता भली भांति परिचित है। अपने पूरे राजनीतिक जीवन में विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करना का ही काम किया है। विभिन्न मंचों पर चुनाव प्रचार के दौरान महागठबंधन के नेताओं द्वारा मुझे भी अपमानित किया गया। बक्सर संसदीय क्षेत्र की महान जनता वोट के माध्यम से अपमान का बदला लेगी।
प्रेस को जारी बयान में पहलवान ने कहा कि 19 मई को प्रदेश व देश के विकास में बक्सर की जनता भागीदार बनेगी। बक्सर से एनडीए के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे और देश की चौकीदारी नरेंद्र मोदी को सौंपेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को गर्त में ले जाने वालों राजद से बचने की जरूरत है। महागठबंधन का सिर्फ और सिर्फ एक काम है। दूसरों को शोषण करों और खुद और परिवार का विकास करो। ऐसे लोगों से बक्सर संसदीय क्षेत्र को बचाना है। हर जाति व धर्म के लोग आज एक बार फिर से देश का बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने के लिए तैयार हैं। महागठबंधन को गरीब-गुरबा हर जाति, धर्म व वर्ग के लोग वोट की चोट से उन्हें हराने का काम करेंगे। 19 मई को एनडीए के प्रत्याशी चौबे को जिताने के लिए कमल निशान के सामने वाला बटन दबाकर बक्सर संसदीय क्षेत्र में इतिहास रचेंगे।


