जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के सिमरिया मदन मोड़ स्थित पुलिया के नीचे से सदर थाने की पुलिस ने किया बरामद। आपसी विवाद को लेकर हत्या कि आशंका पुलिस जांच में जुटी अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्याकर शव को बोरे में बांधकर पुलिया के नीचे फेका। बताया जाता हैं कि मुख्यालय स्थित कल्याणपुर मोहल्ला निवासी गौतम राम एक अपराधिक छवि का युवक था जिसके खिलाफ सदर थाने में दर्जनों से अधिक हत्या, लूट, अपहरण, मारपीट को लेकर मामला दर्ज था। फिलहाल वो वेल पर था। सूत्र बताते हैं कि मृतक को शनिवार कि देर शाम छह बजे के करीब सदर अस्पताल के समीप देखा गया था। जो अपने एक मित्र से काम के सिलसिले में लखीसराय जाने कि बात बता रहा था। साथ ही वह किसी व्यक्ति के साथ कार से लखीसराय की और निकला था। पर देर रात तक वह अपने घर नही लौटा। सुचना के बाद सदर थाने कि पुलिस ने शव को किया बरामद। वही रविवार कि सुवह सदर थाने कि पुलिस को सुचना मिली की जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के सिमरीया गांव स्थित मदन मोड़ रोड़ जाने बाली पुलिया के नीचे एक बोरे में एक शव फेका हुआ हैं। सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जब बोरे को खोला तो उसके अंदर रखा शव कि पहचान कल्याणपुर निवासी गौतम राम के रूप में कि गई। हत्या के बाद परिजनों जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय लोगों पर जताई हत्या कि आशंका। वही हत्या के बाद मृतक कि मां ने बताया कि उसके बेटे कि हत्या जमीनी विवाद को लेकर बगल के ही अर्जुन राम, श्रवण राम, कन्हैया राम, पंचा राम, बंटू राम, तथा विरप्पन पर हत्या कर शव को फेकने का आरोप लगाया हैं। साथ ही बताया कि कई बार इन लोगों ने इसको लेकर उनके परिवार बालों के साथ मारपीट किया था। जिसको लेकर सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था।



