
पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के मुजफ्परपुर में एनडीए की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. शहर के पताही हवाई अड्डा के मैदान में आयोजित इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कई मंत्री शामिल होंगे. रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और एसपीजी एवं एनएसजी की टीम ने कमान संभाल ली है. बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी का यह बिहार का पांचवा दौरा है. सबसे पहले पीएम ने 2 अप्रैल को जमुई और गया में एलजेपी-जेडीयू के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा की थी.इसके बाद वे 11 अप्रैल को भागलपुर, 20 अप्रैल को अररिया और 25 अप्रैल को दरभंगा में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. बता दें कि बिहार में चार चरणों में 19 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है. बाकी 21 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. मिली जानकारी के अनुसार पीएम का बक्सर और मोतिहारी आने की भी कार्यक्रम बन रहा है.
