
बिहार ब्रेकिंग

देश मे शायद यह पहली ही बार हो जब किसी का चालान बस इस लिए कट जाए कि उसने सड़कों और थूक दिया। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के अहमदाबाद में। यहां एक युवक का चालान बस इस लिए काट दिया गया कि उसने राह चलते सड़क पर पान मसाला थूका और उसका थूकना सीसीटीवी में कैद हो गया। एएमसी ने अहमदाबाद के पूर्वी उपनगर नारोदा के महेश कुमार का 100 रुपये का चालान काटा। महेश सरदार पटेल मूर्ति रोड के पास गुटखा थूकते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। नागरिक निकाय ने लोक स्वास्थ्य कानूनों के उल्लंघन के लिए ई-ज्ञापन जारी किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, तभी उसने पान मसाला सड़क पर थूक दिया। आरोपी की ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद बाइक के नंबर को ट्रैक करके सार्वजनिक स्थान पर थूकने के बदले 100 रुपये का जुर्माना ई-चालान के जरिए भेजा। निगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह देश का ऐसा पहला मामला है। अहमदाबाद को हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में साफ-सफाई के मामले में शीर्ष शहर के रूप में चुना गया था।