
मनेर : पाटलिपुत्र लोकसभा से राजद प्रत्याशी मीसा भारती पर मनेर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सुअरमरवा-रामपुर सेक्टर 4 के प्रभारी जमील आब्दीन ने मीसा भारती पर 20-25 चार पहिया वाहन और पचास से अधिक बाइक और झंडा के साथ पांच सौ से अधिक लोगों के साथ बगैर अनुमति के रोड शो करने का आरोप लगाते हुए मनेर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मनेर पुलिस ने इस मामले में धारा 188/171 के तहत मुकदमा दर्ज का मामले की जांच में जुट गयी है.
