झूठे औरे जूठे वादों का जनता देगी जवाब दो चरणों के मतदान में जनता ने जताया अपना आक्रोश:-रजनीश तिवारी
बिहार ब्रेकिंग

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद (युवा जाप)के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि बिहार की जनता एनडीए को करारी शिकस्त देगी, जनता ने पहले से ही मन बना रखा है।
तिवारी ने कहा कि पिछले दो चरणों के मतदान में जनता ने अपना आक्रोश जताया है झूठे औरे जूठे वादों का जनता देगी जवाब बिहार के नौजवानों को केंद्र की मोदी सरकार ने ठगा है छात्र नौजवानों में गुस्सा है। उन्हें पाँच वर्ष के शासन में रोजगार नहीं मुहैया कराया गया। पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिलने से बिहार के छात्रो में आक्रोश ब्याप्त है। प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया मेंं चुनावी सभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज पर चुप्पी साध ली। बिहार में उद्योग, रोजगार, पलायन, गरीबी पर एक शब्द भी नहीं कहा। अभी तक बिहार के लोगो से किये गए वादों को अमल में नहीं लाने से झूठे वादा खिलाफी करने वाले को बिहार की जनता भाजपा एवं एनडीए को नकारेगी।
तिवारी ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम आतंकवाद और सेना के नाम अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहीं है। अपने पाँच वर्षों के शासन में कोई काम नहीं किया है इसलिए काम पर नहीं बल्कि धर्म, सेना और झूठे 370, 35 A और राम मंदिर के एजेंडा अपने चुनावी पत्र में रख वोट मांग जनता को दिग्भ्रमित कर रही है। लेकिन इस बार जनता के फैसला और 23 मई के परिणाम से भाजपा और एनडीए दिग्भ्रमित होंगी।


