
बिहार ब्रेकिंग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिवंगत नेता नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की मौत मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में हो गई। बताया जा रहा है कि उनके नाक से खून बह रहा था और अचेत थे तब उन्हें साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि करीब 4 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल से उन्हें शेखर तिवारी की मौत की जानकारी मिली।
शेखर की मां उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची थीं। डॉक्टरों ने बताया जिस समय शेखर को अस्पताल में लाया गया था उस वक्त उनके नाक से खून निकल रहा था। घर के नौकर ने शेखर की मां को जानकारी दी थी की साहब उठ नहीं रहे हैं। उनकी नाक से खून आ रहा है। तब उनकी मां घर पहुंची थीं फिर एम्बुलेंस से रोहित को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल कार्यवाही के बाद दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली। अभी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि रोहित की मौत आसामान्य मौत तो नहीं हुई है।