
बिहार ब्रेकिंग

अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो दिल्ली वालों को 85% आरक्षण दिया जाएगा. यह वादा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से बुधवार को एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा. अरविंद केजरीवाल पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी आतिशी के लिए वोट मांगने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. विधानसभा चुनावों में सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देने के वादे के चलते सत्ता पर पहुंचने वाले केजरीवाल ने इस बार दिल्ली वालों से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया है और कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया तो दिल्ली वालों के लिए शिक्षण संस्थानों में 85 फिसदी आरक्षण देंगे.
इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि पूर्ण राज्य मिलने के बाद राजधानी में 2 लाख नौकरियों का रास्ता भी खुलेगा. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर पूर्ण राज्य की मांग के विषय में दिल्ली की जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दलों ने पिछले चुनावों में अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था. अब दोनों दल इस वादे से मुकर कर कहने लगे है कि दिल्ली की पूर्ण राज्य की माँग पूरा करना व्यावहारिक नहीं है.