
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में एक तरफ मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर पुरे पुलिस महकमे की नींद खराब कर रखी है तो दुसरे तरफ अपराधी मानो पुलिस के साथ छुपम छुपाई का खेल खेल रहे हैं. ताजा मामला है पटना का जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला की गोली मार हत्या कर दी. अपराधियों ने महिला को पांच गोलियां मारी है जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
खबर के मुताबिक पटन के नौबतपुर के परसा में अपराधियों ने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मारी गई महिला का नाम ममता देवी है और ममता पर 3 साल पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का मौहाल है. मारी गई महिला पेशे से वकील है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.