
बिहार ब्रेकिंग

जिले के बखरी थानाक्षेत्र में बुधवार की रात भीषण अगलगी में मां बाप देखते रहे और दो बेटियां जल कर राख हो गई। जिले के। बखरी थानाक्षेत्र के सलौना पंचायत अंतर्गत मिरकल्लापुर के वार्ड संख्या 5 निवासी इस्लाम खलीफा के घर मे आग लगने से मां बाप ल सामने दो बेटी जिंदा जल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 10:30 बजे अचानक घर मे आग लग गई और आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि संभलने तक का मौका नहीं दिया। आग लगने के बाद एक कमरे सो रहे घर के मुखिया अपनी पत्नी पिंकी देवी और तीन बच्चों के साथ किसी तरह घर से निकलने में तो सफल रहे लेकिन दूसरे कमरे में सो रही दो बेटी 22 वर्षीय नंदनी और दस वर्षीय लक्ष्मी आग से घिर गई। आग लगने के बाद अगल बगल लोगों ने दोनो को आग के चपेट से निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों को बचाया नहीं का सका और दोनों जलकर राख हो गई। मजबूर मां बाप देखते रहे और दोनों बेटियां जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां तो पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि फुस के घर मे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जो कि इतना विकराल रूप धारण कर ली कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं दी। घटना की सूचना पर डीएसपी ओमप्रकाश, बखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार, अंचलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। इधर अपनी आँखों के सामने अपनी दो बेटियों को जलकर राख होते देख मां बाप की स्थिति बेहद खराब है वहीं गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों के बीच दमकलकर्मियों के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर दमकल समय से पहुंचती तो दोनों लड़कियों को बचाया जा सकता था। विदित हो कि आजकल जिले में अगलगी की घटना बढ़ गई है और बीते 24 मार्च को भी मुख्य बाजार के मां चित्र मंदिर सिनेमा हॉल के समीप भी एक कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुई थी। और दमकल की गाड़ी वहां भी समय से नहीं पहुंच सकी थी जिससे दमकलकर्मियों को लोगों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा था।