
बिहार ब्रेकिंग

बॉलीवुड में शॉटगन और भाजपा के बैड बॉय के रूप में विख्यात बिहारी बाबु शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा से टिकट कटने के बाद आज कांग्रेस का दामन थामेंगे। शत्रु को कांग्रेस की सदस्यता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिलाएंगे। इस दौरान बिहार कांग्रेस के भी तमाम नेता मौजूद रहेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा बीते करीब पांच वर्षों से बीजेपी में अपनी अनदेखी के खिलाफ पार्टी के भीतर और बाहर अपने बागी तेवर और तीखे तंजों से आक्रामक रहे हैं। हाल ही में बीजेपी ने बिहार के सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बीजेपी ने टिकट बंटवारे में उनका पत्ता काट दिया। उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे पहले उन्होंने अक्सर बीजेपी छेड़ने के संकेत देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘जनता से किए गए वादे अभी पूरे होने बाकी हैं। मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।’ ज्ञात हो कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से बीजेपी सांसद हैं। उन्होंने 2014 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शेखर सुमन को मात दी थी।