
पटना : चुनावी गर्मी के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के एक ट्वीट ने सरगर्मी बढ़ा दी है । . उन्होंने ट्विट के जरिये रालोसपा में फूट के संकेत दिये हैं. साथ ही उन्होंने रालोसपा अध्यक्ष पर हमला बोला है.

https://twitter.com/Nagmani48269167/status/1104925543055515648?s=20
सोमवार की सुबह ट्विट कर उन्होंने मंगलवार 12 मार्च को संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने की सूचना देते हुए कहा है कि रालोसपा के 80 फीसदी नेता विद्रोह कर त्यागपत्र देंगे. साथ ही उन्होंने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके साथ कोई नेता रोने वाला भी नहीं रहेगा.