
बिहार ब्रेकिंग

17वीं लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया। चुनाव आयोग के द्वारा घोषित चुनाव की तारीखों पर कुछ दलों ने राजनीति करना शुरू कर दिया है। मामले में टीएमसी समेत अन्य कई दलों के नेताओं ने कहा है कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में आकर चुनाव के लिए इन तारीखों का चयन किया है। घोषित चुनाव के दौरान रमजान का महीना होगा और अधिकतम मुस्लिम रमजान के कारण मतदान नहीं कर पाएंगे जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। टीएमसी नेताओं के साथ साथ आप नेता ने भी कहा कि मई के महीने में गर्मी सर पर होंगी और रमजान के कारण अधिकतर मुस्लिम खास कर मुस्लिम महिलाएं मतदान करने में असमर्थ होंगी। जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा।
वहीं टीएमसी समेत अन्य दलों के इस बयान का जवाब देते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री एवं प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब रमजान के दौरान चुनाव होंगी। वैसे भी आमजनों को केवल एक दिन मतदान केंद्रों पर जा कर मतदान करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रमजान के दौरान चुनाव की तारीखें तय करना गलत है तो हिंदुओं के पर्व के दौरान भी चुनाव आयोजित की जाती है। अगर चुनाव आयोग पर्वों को इस तरह ध्यान में रख कर चुनाव टालने लगे तो फिर भारत मे चुनाव करवाना मुश्किल होगी।