
बिहार ब्रेकिंग

पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक के बीच रिश्ते में तल्खियां तो बढ़ी है, भारत के हरेक जनमानस में पाकिस्तान के विरुद्ध बदले की भावना उमड़ रही है। इसी बीच पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने एक बड़ा और विवादित बयान दिया है। मुशर्रफ ने कहा है कि अगर कश्मीर मुद्दा हल नहीं किया गया तो पुलवामा जैसी घटनाएं आगे भी होंगी। मुशर्रफ ने पुलवामा हमले और पाकिस्तान सरकार के रुख पर इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि इन सब घटनाओं के पीछे मूल समस्या कश्मीर है और इन घटनाओं को रोकना हो तो कश्मीर मसले का हल निकालना जरूरी है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था, इसमें इमरान सरकार की किसी तरह की भूमिका नहीं थी। इसलिए हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी न ठहराएं।
भारत की ओर से पाकिस्तान के लिए उठाए जा रहे कूटनीतिक कदमों पर उन्होंने कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर चल रही है और हमें अगर ब्लैक लिस्ट में डाला जाता है तो हम मर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान पर हमला करते हैं तो यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी। आतंकी संगठन लश्कर और उससे सरगना हाफिज सईद के बारे में मुशर्रफ ने कहा कि लश्कर 1991 से कश्मीर में लोगों की मदद कर रहा है। आप अगर किसी से भी पूछेंगे तो वह पाकिस्तान में हाफिज सईद के समर्थन में खड़ा होगा, क्योंकि वह कश्मीरियों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। आप क्यों नहीं बताते कि कश्मीर की आवाम के साथ आपकी सरकार क्या-क्या अत्याचार कर रही है।