
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में आज से होने वाले मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज डीएम राहुल कुमार, एसपी अवकाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में केन्द्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। इस बार जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों 21 से 28 फरवरी तक चलेगी जिसमें कुल 52 हजार 507 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होगे। जिसमें 27 हजार 782 छात्राएं जबकि 24 हजार 725 छात्र परीक्षा में शामिल होगे।
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर हर केंद्र पर पुलिस बल के साथ महिला पुलिस को भी लगाया गया है। शहर में जाम नहीं लगें इसको लेकर व्यवस्था की गई है ताकि छात्रों को केन्द्र तक आने में परेशानी न हो। परीक्षा के प्रथम दिन 21 फरवरी को अंग्रेजी से इस परीक्षा की शुरूआत होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक और द्वितीय पाली 2 बजे से 5.15 तक ली जायेगी।