
बिहार ब्रेकिंग

पुलवामा आतंकी हमले पर दुनियाभर में आलोचना का सामना कर रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है इस बीच पाकिस्तान के द्वारा लगातार तीसरे दिन लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर उल्लंघन किया गया है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया, उस पार से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। इस बीच भी पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। इससे पहले बुधवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर तोड़ा था। तब पाकिस्तानी सेना मोर्टार और गोलीबारी कर रही थी, जो शाम 6.30 शुरू की गई थी। वहीं, मंगलवार को भी राजौरी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया गया था।