
बिहार ब्रेकिंग

विश्व कप में अब 100 से भी कम दिन रह गए हैं, लेकिन भारतीय टीम का नंबर-4 का मसला सुलझता नजर नहीं आ रहा है। भारतीय टीम पिछले छह महीने से इस नंबर पर अंबाती रायडू को फिट बता रही थी। एक मायने में अब भी उनका ही नाम सबसे आगे है। लेकिन पिछले 15 दिनों में ही मुख्य कोच रवि शास्त्री, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और उप कप्तान रोहित शर्मा नंबर-4 के लिए रायडू की बजाय किसी और का नाम आगे बढ़ा चुके हैं। इससे यह शंका पैदा हो गई है कि भारतीय टीम प्रबंधन शायद इस बारे में एकमत नहीं है। विश्वकप 2019 इंग्लैंड में 30 मई से होना है।
इसी महीने जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी तब कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि विराट कोहली नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं। अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी यही राय व्यक्त की है। उन्होंने हॉटस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली को नंबर-4 पर बैटिंग कराना, अच्छा विचार है। इससे पहले रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड दौरे पर कहा था कि एमएस धोनी नंबर-4 के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली के नंबर-4 पर खेलने से जुड़े सवाल पर एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा विचार है कि कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह कुछ समय के लिए ही हो सकता है। हमने देखा है कि विराट ने तीसरे नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।’ मामले में विराट कोहली ने कहा कि ‘विराट कोहली ने आगे कहा, ‘अगर टीम को लगता है कि उन्हें (विराट) चौथे नंबर पर खेलना चाहिए तो वे ऐसा जरूर करेंगे।’