
बिहार ब्रेकिंग

विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम प्रयागराज कुंभ में आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ का आज पांचवां प्रमुख स्नान है। मेला आयोजन समिति के अनुसार आज करीब 80 लाख लोगों के स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद प्रयागराज कुंभ में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने सोमवार को बताया था कि अगर कहीं अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता पडेगी तो रिजर्व से फोर्स लेकर तत्काल तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी मेला के लिए पर्याप्त बल है। मेला क्षेत्र में 96 कन्ट्रोल वाच टावर स्थापित हैं। इसके साथ मेला क्षेत्र में 440 सीसीटीवी कैमरों की मदद से निरंतर निगरानी की जा रही है। मेलाधिकारी ने बताया कि त्रिवेणी स्नान के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि रेल गाडियों में सीमित भीड़ आती है जबकि निजी वाहन जैसे ट्रैक्टर, जीप, बस आदि से 90 प्रतिशत श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं।
आनंद ने कहा कि मकर संक्रांति, बसंत पंचमी और मौनी अमावस्या स्नान पर जो व्यवस्थाएं की गई थीं, उसमें इस बार थोड़ा संशोधन किया गया है। मंगलवार का स्नान, शाही स्नान नहीं होने के कारण अखाड़ा मार्ग पर तैनात रहे जवानों को शहर के मुख्य चौराहों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है। कुम्भ मेला के डीआईजी के पी सिंह ने कहा कि मेला प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी श्रद्धालुओं को स्नान के बाद सुरक्षित उनके गंतव्य प्रस्थान की सुविधा देना है। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए कई मेला विशेष ट्रेनों के साथ ही राज्य परिवहन निगम ने अलग-अलग दिशाओं में रोडवेज की बसों का संचालन शुरू किया है।
उप्र सरकार ने माघ पूर्णिमा, संत रविदास जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 19 फरवरी को माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। माघ पूर्णिमा को कुंभ में पवित्र स्नान है। संत रविदास जयंती पर पूर्व में प्रतिबंधित अवकाश था, जिसे अब सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।