
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तारेगना-मसौढ़ी के शहीद के परिवार से मिलने के बाद अमर शहीद रतन के परिवार से मिलने कहलगांव, भागलपुर हुए रवाना
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पुलगामा में आतंकी हमले में शहीद रतन ठाकुर के परिवार से मिलने कहलगांव भागलपुर रवाना हो गए हैं। इससे पहले मसौढ़ी के शहीद हुए संजय के परिवार से मिले। इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे कहलगांव भागलपुर के लिए रवाना हो गए। वे कहलगांव देर रात पहुचेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने डीजीपी सहित भागलपुर के डीएम, एसपी से फोन पर बातचीत कर शहीद परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने को कहा है। जिससे शहीद के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ है। अमर शहीद रतन और संजय के इस शहादत पर बिहार के हर नागरिक को गर्व है। उन्होंने कहा कि देश की जो भावना है। वह सरकार की भी है। आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।