
दरभंगाः जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर शाम से हड़ताल जारी है। आक्रोशित छात्रों ने इमरजेंसी सहित ओपीडी वार्ड को बंद करवा दिया है। दरअसल छात्र 10 तारीख से होनेवाले एमबीबीएस के फाइनल इयर की परीक्षा का सेंटर MIT, मुजफ्फरपुर दिए जाने से आक्रोशित हैं। वहीं छात्रों के इस हड़ताल का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इमरजेंसी और ओपीडी के बंद होने के वजह से मरीजों का इलाज ठप हो गया। कई गंभीर मरीज के परिजनों को उन्हें लेकर वहां से लौटना पड़ा। दूर से आए गंभीर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
छात्रों ने विवि पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों का सेंटर दरभंगा नहीं किया गया तो है तो वे अपनी मांगें मानी जाने तक आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एचएन झा व अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद उन लोगों से फोन पर बात कर समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांग को लोकर दृढ़ हैं