
पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) से राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, आनंदनगर (भोपाल) में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार की शाम आ गई। चिड़ियाघर में अब बर्ड फ्लू का असर नहीं है। 31 दिसंबर को 26 पक्षियों के ब्लड सैंपल, पानी और मिट्टी के सैंपल जांच को भेजे गए थे। तीसरा सैंपल 15 जनवरी को भोपाल भेजने की तिथि तय की गई है। इसमें भी बर्ड फ्लू का असर नहीं रहने पर उद्यान को खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 दिसंबर से ही बंद चिड़ियाघर के 20 जनवरी के आसपास खुलने की संभावना है। 6 से 19 दिसंबर के बीच पटना जू में छह मोर की मौत हो गई थी। भोपाल से सैंपल जांच की रिपोर्ट आने पर 24 दिसंबर को देर शाम चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उद्यान निदेशक अमित कुमार विदेश दौरे से बीच में लौट आए तथा 25 दिसंबर की सुबह से उद्यान के दोनों गेटों में ताला बंद करा दिए। सूचना रात में ही चस्पा दी गई कि अपरिहार्य कारणों से अनिश्चितकाल के लिए चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है। चिड़ियाघर में अब तक सात मोर और एक फीजेंट की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों के निर्देशानुसार बर्ड फ्लू के वायरस को रोकने के लिए अभी भी बचाव कार्य चल रहा है। पशुपालन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय टीमें भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले चुकी हैं। उद्यान निदेशक अमित कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों के दिए निर्देशों के अनुसार संक्रमणमुक्त बनाए रखने का नियमित रूप से कार्य चलते रहेगा।
