
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की कि आशा को प्रतिमाह राज्य सरकार एक हजार प्रोत्साहन राशि भी देगी। प्रखंड स्तर पर तैनात फैसिलिटेटर को भी एक हजार प्रतिमाह मिलेगा। इससे प्रति वर्ष राजकोष पर 120 करोड़ का बोझ पड़ेगा। घोषणा के बाद आशा संयुक्त संघर्ष मंच ने एक दिसंबर से चली आ रही आशा की हड़ताल समाप्त हो गयी।

उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री की भी सहमति मिल चुकी है। इसी माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। यह राशि केंद्र द्वारा दी जाने वाली एक हजार रुपये से अलग होगी। यह राशि प्रतिरक्षण, शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन कार्यक्रमों पर मुख्य रूप से फोकस करने के लिए दी जाएगी।