
बिहार ब्रेकिंग

जदयू के तरफ से तेजप्रताप, तेजस्वी और मीसा भारती पर बयान के बाद अब तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा पलटवार किया है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए प्रवक्ता को मजबूर कर्मचारी बताया है और मुख्यमंत्री को उनका गुरु। विदित हो कि विगत दिनों जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी और मीसा भारती पर तंज कसते हुए दुर्योधन, और सूर्पणखा से तुलना किया था। नीरज कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘भगवान आदरणीय नीतीश जी को सदबुद्धि दें। बेचारे प्रवक्ता तो नियोजित मजबूर कर्मचारी हैं। शब्द और बोल तो नीतीश जी लिख कर देते हैं। सीएम आवास स्थित “नीतीश इंस्टीट्यूट ऑफ एब्यूज, मिसयूज एंड एक्सक्यूज़ स्टडीज” में इन्हें बैठा कर सिखाते हैं कि कब, किसे, कितनी मात्रा में और किस लहजे में गाली देनी है।’