
बिहार ब्रेकिंग-असद्दुर रहमान-कटिहार

कटिहार में पुलिस ने जेल में बंदियों को प्रतिबंधित चीजें पहुँचाने के आरोप में छः लोगों को गिरफ्तार कर लियाl एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि एक रैकेट बना कर जेल में बंद लोगों तक गांजा, शराब समेत अन्य प्रतिबंधित सामान पहुँचाने का काम किया जा रहा थाl कोर्ट में पेशी के दौरान रैकेट के लोग बंदियों से परिजन बता कर मिलते थे और फिर वहां सारी चीजें बंदियों तक पहुंचाते थेl इस रैकेट के सक्रिय सदस्य सरसों तेल और खाद्य पदार्थ के आड़ में बंदियों तक शराब तथा अन्य चीजें पहुंचाते थेl उन्होंने बताया कि कटिहार पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफास करते हुए कुल छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैl गिरफ्तार किये गये सभी लोगों ने जेल में बंद लोगों तक नशा का सामान पहुँचाने की बात कबुल कर ली हैl