बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर

मोकामा के मराँची थाना क्षेत्र निवासी पुरुषोत्तम कुमार पिता कालू सिंह टोला चर भैया की मौत राजेंद्र सेतु पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई। सूत्रों के अनुसार मृतक बीहट जा रहे थे, इसी दौरान राजेंद्र सेतु पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि हाथीदह पुलिस ने सूचना मिलते ही उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा परंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से आहत ग्रामीण हथिदह धान थाना पर जमावड़ा लगाए हुए थे और बीडीओ मोकामा के द्वारा सड़क दुर्घटना में मिलने वाली सरकारी मदद के लिए अड़े हुए थे। बताते चलें कि मृतक पुरुषोत्तम अपने पीछे पत्नी और बच्चे माता-पिता भाई-बहन छोड़ गए हैं और घर में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


