
बिहार ब्रेकिंग

जहानाबाद में दो गुटों के बीच हुई कहासुनी में विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। सूत्रों के अनुसार जहानाबाद जिला के काको प्रखंड के सातनपुर गांव में शिक्षामित्र और सचिव के चुनाव के दौरान दो गुटों में झड़प हो गया। झड़प की सूचना पर मौके पर काको थाना प्रभारी संजय शंकर सदलबल पहुंच बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश करने लगे तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और पथराव करने लगे। पथराव में एक जमादार चोटिल भी हुए हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस पर हमला और पथराव के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंच कर घटना की छानबीन में लग गए हैं।