
पटना । जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज कहा कि होने वाले लोकसभा के चुनाव में उनकी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। कुमार ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग से पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं क्योंकि सिलाई मशीन कपड़ों को जोड़ने का काम करती है और उसी तरह उनकी पार्टी भी समाज को जोड़ने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां समाज को तोड़ने में लगी हैं। जविपा अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव की आहट के साथ ही महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का खेल शुरु हो जाता है जो जनता के साथ सरासर धोखा है। महागठबंधन या राजग में शामिल नेता लोगों को झांसा देकर सत्ता हथियाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि इस तरह का कोई भी गठबंधन को बिहार के लोगों की मूल समस्याओं से किसी तरह का लेना-देना नहीं है। कुमार ने कहा कि बिहार में विधि-व्यवस्था की स्थिति ऐसी हो गयी है कि आय दिन व्यवसायियों के साथ ही आम लोग अपराधियों के निशाने पर हैं। इन सबके बावजूद राज्य में महागठबंधन और गठबंधन का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान शिक्षा और समान स्वास्थ्य सुविधाएं लागू करने के साथ ही किसानों के ऋण माफी, हर क्षेत्र के नहरों से पानी मिले ताकि किसानों की भूमि असिंचित नहीं रहे, यही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। इन्ही मुद्दों को लेकर उनकी पार्टी राज्य की सभी 40 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
