
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन मेला सह ऋण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वाहन मेले में कई वाहन कंपनियों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया है जंहा लाभ की चाहत रखने वाले युवा वाहनों को देख-सुन रहे हैं। आज के शिविर में 261 लाभुक बेरोजगारों को वाहन की चाभी प्रदान किया गया।इस योजना का लाभ लेने के लिए 726 युवाओं ने निबंधन कराया है। सरकार की इस योजना से जंहा ग्रामीण क्षेत्रों की दूरस्थ आबादी को प्रखंड मुख्यालय तक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी वंही, पंचायतों को प्रखंड से जोड़ा जा सकेगा। दूसरी ओर दलित और पिछड़ा वर्ग के ग्रामीण युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से प्रत्येक पंचायत के 5 लाभुकों को 4 से 10 सीट के यात्री वाहनों की खरीद पड़ सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।