
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह दिल्ली में डेरा जमाने की तैयारी कर रहे हैं। खुलकर कहें तो अनंत सिंह संसद पहुंचने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने खुला एलान कर दिया है। अनंत सिंह कल दिल्ली से पटना लौटे थे। पटना एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में अनंत सिंह के समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे। समर्थकों के उत्साह से गदगद अनंत सिंह ने दुहराया कि वे मोकामा से हीं 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और सामने जो होगा उसकी जमानत जब्त करा देंगे। मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने कहा कि चाहे कोई भी परिस्थिति बने, सामने कोई भी खड़ा हो, चुनाव तो वे हर हाल में मुंगेर लोकसभा सीट से ही लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र इसी लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है, लिहाजा वे वहीं से लड़ेंगे.वहीं, किसी भी नए केस में फंसाने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार कितनी भी साजिश रच दे, चुनाव ले जरूर लड़ेंगे. वैसे भी इतना केस उनके खिलाफ कर दिया गया है कि अब फर्क नहीं पड़ता. सरकार ने इतना आजीज कर ही दिया है कि उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना पर विधायक ने कहा कि ललन सिंह लड़े या कोई और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.