
बिहार ब्रेकिंगः मोतिहारी में नरकंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। नरकंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर नरकंकाल को अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए फाॅरेंसिक लैब में भेजा। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। नरकंकाल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जितने लोग उतनी तरह की बातें। अनहोनी की आशंका से लोग सहम गये। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुजान बड़हरा के खरौली में एक नरमुंड पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पहुंची और उस जगह पर खुदाई करवायी।

खुदाई में मानव अंग की हड्डियां बरामद हुईं। साथ ही एक लाल रंग की साड़ी भी मौके से मिली। मानव अंग की हड्डियां और उस जगह की स्थिति देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से नमक के बोरे के साथ किसी के शव को दफनाया गया था। पुलिस कई एंगल से इस मामले की तफ्तीश कर रही है। तांत्रिक विद्या से भी नरकंकाल को जोड़कर जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किसी तांत्रिक ने तो अपनी सिद्धि के लिए किसी की बलि नहीं चढ़ा दी।