
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के शोध एवं घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) कमिटी द्वारा आज राज्य के पूर्व सैनिक संगठन के साथ भूतपूर्व सैनिकों की समस्या एवं उनके समाधान पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा शामिल हुए एवं बिहार के भूतपूर्व सैनिकों की समस्या को बड़ी गंभीरता से सुना। संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने सर्वप्रथम भूतपूर्व सैनिकों का सदाकत आश्रम की पवित्र भूमि पर हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक की समस्या पर कांग्रेस पार्टी पूरी गंभीरता से विचार करेगी एवं विधान सभा, विधान परिषद में इन समस्याओं पर जोरदार ढंग से आवाज उठायेगी।डा0 झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में भी भूतपूर्व सैनिकों की समस्या का समावेश होगा।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भूतपूर्व सैनिकों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने श्री राहुल गाँधी की 3 फरवरी को गाँधी मैदान में होने वाली रैली में सपरिवार शामिल होने का आमंत्रण दिया।
डा0 झा ने का कि कांग्रेस के शासन काल में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान एवं जय किसान’ का नारा दिया था।
इस अवसर पर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि बिहार में एक लाख पचास हजार भूतपूर्व सैनिक हैं और दूसरे राज्यों की तरह भूतपूर्व सैनिकों को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार राज्य सरकार की नौकरी में आरक्षण मिलना चाहिये।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एवं मेडिकल तथा इंजीनियरिंग काॅलेज में भूतपूर्व सैनिकों के लड़के एवं लड़कियों के लिये आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च एवं मैनिफेस्टो सलाहकार समिति के अध्यक्ष आनन्द माधव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों के साथ भूतपूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा कर सकती है।
उन्होंने सारे राज्य के भूतपूर्व सैनिकों का आह्वान किया कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े तथा देश के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिये अपना
संवाद कार्यक्रम में श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री राकेष रंजन कमाण्डो, श्री सुनील कुमार, कुमार मदन, श्री पंकज ठाकुर, श्री राजेष कुमार, श्री सिद्धार्थ कुमार ने भी अपने सुझाव रखे।
इस अवसर पर मैनिफेस्टो समिति की श्रीमती जया मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी श्री एच0के0 वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ब्रजेष पाण्डेय, प्रवक्ता श्री राजेष राठौड़, डा0 विनोद शर्मा, श्रीमती शीला कुशवाहा, श्रीमती अनिता यादव, श्री प्रेम चन्द्र मुंशी, मो0 शाहनवाज, संवाद कार्यक्रम में उपस्थित थे।
