
बिहार ब्रेकिंगः व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या के बाद खेमका परिवार इस हद तक डरा हुआ है कि बिहार छोड़ने की बात भी कर दी है। आपको बता दें कि गुरूवार को बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका को अपराधियों ने वैशाली में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। हत्या के बाद व्यवसायी गोपाल खेमका का परिवार पूरी तरह डरा हुआ है। सरकार से खेमका परिवार की उम्मीद किस हद तक टूट चुकी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुंजन खेमका के परिवार ने तेजस्वी यादव से मदद मांगी है।

गुंजन खेमका के भाई और चाचा ने घर पहुंचे तेजस्वी यादव से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि कुछ कीजिए वरना बिहार छोडने को मजबूर हो जायेंगे। दरअसल तेजस्वी यादव आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उनके घर गए थे। गुंजन खेमका के घर जब तेजस्वी पहूंचे तो पूरे खेमका परिवार ने मदद की गुहार लगाई। खेमका परिवार ने तेजस्वी से कहा कि अब आप ही पर थोड़ा विश्वास है ,कुछ कीजिए वरना हम सब बिहार छोडने को मजबूर हो जायेंगे।