
बिहार ब्रेकिंगः सीटों की लंबी खींचतान को आखिरकार सुलझा लेने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए क्लीन स्वीप करेगी। अमित शाह ने ट्वीट किया कि-‘ बिहार की जनता का विश्वास एनडीए की विकासोन्मुख राजनीति के साथ है न कि अवसरवादी महागठबंधन के साथ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम बिहार में क्लीन स्वीप कर 2019 में और प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ सीट शेेयरिंग पर सहमति का साझा एलान किया।

अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडीयू-बीजेपी बराबर-बराबर यानि 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि लोजपा को लोकसभा की 6 सीटें और पासवान को एनडीए की तरफ से राज्यसभा भेजा जाएगा। हांलाकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में एनडीए के सभी सहयोगी दल बैठकर यह तय कर लेंगे कि कौन सी पार्टी किसी सीट पर चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग पर औपचारिक एलान के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सीट शेयरिंग में रामविलास पासवान के सम्मान का ख्याल रखा गया है। 2009 में जब बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था तब बिहार में अप्रत्याशित सफलता मिली थी। एनडीए ने लोकसभा की 32 सीटें जीती थी। 2019 में परिणाम इससे भी बेहतर होंगे।