
बिहार ब्रेकिंग: पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लगातार लंबे वक्त तक राजनीति और परिवार से दूर रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर पॉलिटिक्स में एक्टिव है. तेज प्रताप यादव ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है, वे राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे. जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव अब आरजेडी दफ्तर में जनता दरबार लगाने जा रहे हैं. ये दरबार सोमवार 24 दिसंबर से लगना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि हर दिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगने वाले इस जनता दरबार में वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे.

दरअसल बीते 16 दिसंबर को तेजप्रताप जिस अंदाज में आरजेडी ऑफिस पहुंचे और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, इससे साफ हो गया था कि अब वे सक्रिय होने जा रहे हैं.