
बिहार ब्रेकिंग: कटिहार पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 4 बाइक को बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बगांल के बॉर्डर इलाके बारसोई में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी। इसी दौरान पता चला कि बारसोई के आबदपुर में एक घर के सामने चोरी गई बाइक लगी हुई है। सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची। बाइक को कब्जे में लेकर परिसर के मालिक साबिर जो कि जुबेनाइल है उससे पूछताछ की।