
बिहार ब्रेकिंगः पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद तेजप्रताप यादव लगातार सुर्खियों में हैं। उनके तलाक से जुड़ी खबरें भी लगाता सुर्खियां बनती रही है। इस बीच आज यह खबर आने लगी कि तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे। तेजप्रताप यादव ने इन खबरों को खारिज किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी वापस लेने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा है कि वह अब भी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देना चाहते हैं और उनके पिता लालू प्रसाद का आशीर्वाद उनके साथ है.

तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि इस संबंध में उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी वापस ले सकते हैं. हालांकि, राजद के युवा नेता तेज प्रताप ने इस बात से इन्कार करते हुए कहा, अर्जी को वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में गलत खबर दिखाया जा रहा हैं. तेज प्रताप ने यह बात स्पष्ट कर दी कि तलाक को लेकर दी गयी उनकी अर्जी पर कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ेगी.