
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में भव्य तरीके से आयोजित होने वाले अंग युवा महोत्सव के आयोजन की तारीख में बदलाव हुआ है। दरअसल यह आयोजन 15 दिसम्बर को होने वाला था लेकिन सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम की वजह से अब 22 दिसम्बर को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में अंग युवा महोत्सव का आयोजन होगा। आपको बता दें कि इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजक खूब पसीना बहा रहे हैं और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए लगातार दिन-रात एक कर इसकी तैयारियों में जुटे हैं। कार्यक्रम में बदलाव के बाद आयोजन समिति का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा बल्कि उत्साह और बढ़ा है। आयोजकों का मानना है कि तैयारी के लिए अब और ज्यादा समय मिला है इसलिए अब इसकी सफलता की संभावना बढ़ गयी है। इसमें तकरीबन 50 हजार युवाओं के जुटने की उम्मीद है। ज्ञात हो की 13जिलों से 30000 युवा आ रहें है। नवभारत के निर्माण के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है।
समारोह में भाग लेने असम से बिकास कालिटा, दिल्ली से ए आर आजाद, हृषिकेश मिश्रा, धर्मेन्द्र चैवे, छत्तीसगढ़ से संतोष देवराज पांडे, पटना से सिद्धार्थ राय, एन के झा, मेदिनीपुर ( पश्चिम बंगाल ) से सूरज सुन्दर मुखर्जी, बर्धमान ( पश्चिम बंगाल) से अरिन्दम बर्थन, दुमका से गौतम चटर्जी, रामगढ़ से प्रशांत ओझा सरीखे विशिष्ट गुणी जनों के अलावा नैशनल मोटिवेटर शशीश कुमार तिवारी भी मौजूद रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे जाने माने शिक्षाविद प्रो डा देबज्योति मुखर्जी। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सैयद निसातुर रहमान ने दी।
