
बिहार के आधे दर्जन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है. इन अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी हो चुकी है. अधिसूचना के मुताबिक
राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 6 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक गणेश कुमार आईजी प्रोविजन पटना, राकेश राठी को डीआईजी शाहबाद बनाया गया हैं. इसी तरह बांका एसपी चन्दन कुशवाहा को समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी पटना बनाया गया हैं. चन्दन कुशवाहा की जगह स्वपना जी० मेश्राम को बांका का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आईपीएस अभिनव कुमार को डीआईजी रेल के सहायक के रूप में नै जिम्मेदारी मिली हैं. अभिनव कुमार वेटिंग इन पोस्टिंग थे. भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती को सीटीएस नाथनगर प्राचार्य का अतिरक्त प्रभार दिया गया हैं
